Mp Board 11th Chemistry Varshik Pariksha Paper 2024 – एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं रसायन विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 2024
Mp Board 11th Chemistry एमपी बोर्ड कक्षा 11 रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर 21 March 2024 Mp Board 11th Chemistry Varshik Paper 2024 को आयोजित होने वाला है हमें उम्मीद है कि आप सभी छात्र अच्छे से कक्षा 11वीं रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर ( 11th Chemistry Varshik paper) की तैयारी कर रहे होंगे लेकिन कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है,
हमारे होते हुए आपकी तैयारी कक्षा दसवीं रसायन विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2024 में कोई कमी नहीं रहने देंगे इसलिए हम कक्षा 11 रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिससे आप Mp Board 11th Chemistry Varshik paper 2024 में अच्छे से अच्छे अंक लेकर आ पाएंगे
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 march से प्रारंभ होने जा रही हैं, कक्षा 11वी के सभी स्टूडेंट kaksha 11vi Chemistry Asli Paper 2024 Pdf के तलास में है, इस आर्टिकल में हम आपको एमपी बोर्ड कक्षा 11 रसायन विज्ञान का पेपर उपलब्ध करायेंगे। जिससे आप pariksha 2024 Chemistry Mp Board 11th Paper में अच्छे नंबर ला सके और अपने स्कूल के टॉपर बन सके।
11 Chemistry Varshik Paper 2024
तो अगर आप भी Mp Board 11th Chemistry varshik Paper 2024 की तलाश कर रहे हैं तो आप की तलाश पूरी होने वाली है. क्योंकि हम आपको यहां पर Mp Board 11th Chemistry varshik Paper 2024 पूरी जानकारी देने वाले हैं. साथ ही बात करेंगे कि Mp Board 11th Chemistry varshik Paper 2024 मे किस प्रकार से पेपर में प्रश्नों को पूछा जाएगा उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
जैसा की आप सभी को पता है कि, Varshik Exam Date आगे बढ़ चुकी है यानी कि अब आपका 11 Chemistry Varshik Paper 2024 10 मार्च से होगा. हालांकि हम सभी विद्यार्थियों को बता देना चाहेंगे कि Varshik Mp Board 11th Chemistry Paper अब 10 मार्च 2024 को होने वाला है.
यानी कि देखा जाए तो अब आपके पास बहुत ही कम दिन बचे हुए हैं. Varshik 11th Chemistry Question Paper की तैयारी के लिए आपके पास लगभग 1 सप्ताह बचा हुआ है. तो आइए हम आपको यहां पर Varshik Chemistry Paper Pattern और Varshik Chemistry Paper Blue Print जानकारी देगे जिससे कि आपको अंदाजा लग सके कि आखिर 11 Chemistry Varshik Paper 2024 किस प्रकार पूछा जाएगा.
11 Varshik Question Papers PDF 2024 Chemistry
आपके पास Mp 11th Chemistry varshik Paper 2024 आएगा उसमें यहां बताए गए सभी निर्देश लिखे हुए होंगे जिनको आपको पालन करना होगा इसके साथ ही आपको यहां पर यह भी बताया जाएगा कि Varshik Chemistry Paper Pattern के अंतर्गत आपको प्रश्नों को कैसे हल करना है और कौन सा प्रश्न कितने नंबर का है.
अगर आप भी 11 Varshik Question Papers PDF 2024 Chemistry Download करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर 11 Varshik question papers pdf 2024-23 प्रदान करने वाले हैं. जिसके माध्यम से आप Mp 11 Chemistry Varshik Paper PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
11 Chemistry Varshik Paper PDF
जैसा की आप सभी को जानकारी होंगी की वार्षिक परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित करवाई जा रही है. इसी के साथ आपका 11 Chemistry Varshik Paper 2024 2 जनवरी 2024 को होने वाला है. इसके कारण कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा का पैटर्न क्या रहने वाला है.
जिन भी छात्र छात्राओं को Varshik Chemistry Paper Pattern के बारे में जानकारी नहीं है. तो हमने आपको ऊपर Varshik Chemistry Paper Pattern के बारे में जानकारी दे दी है इसके साथ ही आप चाहे तो पिछले वर्ष का 11 Varshik Question Papers PDF 2024 Chemistry डाउनलोड करके देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 11th Chemistry Varshik Paper 2024 पेपर का आयोजन 21 मार्च 2024 को किया जाएगा आप सभी को बता देगी बोर्ड परीक्षा में इस बार बिल्कुल भी नकल नहीं होगा जिसके लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कई कानून बनाए गए हैं। यदि नकल पढ़ते हुए कोई पाया गया तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी इसीलिए यदि आप सभी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए सभी Mp Board 11th Chemistry Varshik Paper IMportant Questions 2024 को अच्छे से तैयार कर लीजिए।
Mp Board 11 Chemistry paper 2024
आइए अब जानते हैं, परीक्षा पैटर्न के बारे में आप क्योंकि अदवार्षिक परीक्षा में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे 40% की विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे तथा 20% समाज परख वाले क्वेश्चन सम्मिलित होंगे. इसी प्रकार आप के 11वीं कक्षा का भी हिंदी का पैटर्न रहने वाला है. वार्षिक परीक्षा में 110 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
Mp 11 Chemistry Varshik Paper PDF
आपको पता चल ही गया होगा कि हिंदी के साथ-साथ अन्य सभी विषयों के लिए भी Varshik exam time table 2024 जारी कर दिए गए हैं. क्योंकि वार्षिक परीक्षा के 2 सप्ताह पहले की वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा जारी कर दिए जाते हैं. जिसके कारण छात्र छात्राओं को टाइम टेबल का इंतजार रहता है. इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा Varshik Exam Date कई बार बदलना पड़ा है..
क्योंकि 11th Chemistry Varshik Paper 2024 का पेपर का PDF format दिया गया है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और Mp Board 11th Final Paper की तैयारी कर सकते हैं।
11th Chemistry Paper 2024
एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को 11th Chemistry Varshik Paper 2024 के महत्वपूर्ण प्रश्नों को अवश्य तैयार करना चाहिए, इस पेपर के माध्यम से विद्यार्थी कक्षा 11वीं रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर की तैयारी करने में ज्यादा सक्षम हो पाएंगे पेपर में अधिक से अधिक अंक ला पाएंगे।Mp Board 11th Chemistry Varshik Pariksha Paper 2023
Mp 11 Chemistry Paper Leak 2024 के माध्यम से हम जो प्रश्न आप सभी को बता रहे हैं उन्हें याद जरूर कीजिए। एमपी बोर्ड 11वीं के पेपर लीक होने की संभावना को देखते हुए आप लोग ज्यादा भ्रमित ना हो क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल के सख्त निर्देश के अनुसार तथा वार्षिक परीक्षा पेपर लीक होने की खबरें वायरल होने के बाद आप लोगों को दिए गए प्रश्नों में से 11th Chemistry Paper 2024 की तैयारी करने में सुविधा होगी। Mp Board 11th Chemistry Varshik Pariksha Paper 2023
Mp Board 11th Chemistry Varshik Paper IMportant Questions 2024 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर इस लेख में प्रदान किए गए हैं इसके साथ ही आप सभी को इस लेख में महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन देखने को मिलेंगे जिसको यदि आप सभी अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो निश्चित ही आप सभी के बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे। 11th Chemistry Varshik Paper 2024 IMportant Questions Pdf डाउनलोड करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
11 Chemistry annual exam paper 2024
11th Chemistry annual exam paper 2024 |एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 2024 कक्षा 11 वीं विषय रसायन विज्ञान | Mp Board 11th jiv vigyan varshik paper 2024 11th Chemistry varshik paper 2024 :हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट मे और आज के इस पोस्ट में हम Mp Board 11th Chemistry varshik paper 2024 और साथ ही साथ आप इस वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं Mp Board 11th Chemistry varshik paper 2024 को भी डाउनलोड कर सकते हैं Mp 11th Chemistry annual exam paper 2024 Mp Board 11th Chemistry Varshik Pariksha Paper 2023
: Chemistry Annual Exam Paper 11th 2024 :
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए – (1×6=6)
(i) 1 मोल हाइड्रोजन परमाणु में हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है –
(अ) 6.022×10²³ परमाणु (ब) 6.012×10²³ परमाणु
(स) 6.012×10²² परमाणु (द) 6.022×10²² परमाणु
(ii) निम्नलिखित में से किसमें अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या सर्वाधिक है ?
(अ) V (23) (ब) Fe (26)
(स) Cr (24) (द) Ti (22)
(iii) उत्कृष्ट गैस तत्वों की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी –
(अ) निम्न होती है (ब) लगभग शून्य होती है
(स) उच्च होती है (द) बहुत उच्च होती है।
(iv) संयोजकता कोश इलेक्ट्रॉन युग्म प्रतिकर्षण सिद्धान्त (VSEPR) का प्रतिपादन किया –
(अ) हुण्ड व मुलीकन ने (ब) हाइजेनबर्ग ने
(स) हिटलर व लण्डन ने (द) सिजविक व पावेल ने
(v) एन्थैल्पी (H), दाब (P), आयतन (V) एवं आन्तरिक ऊर्जा (U) के बीच का सम्बन्ध है –
(अ) H = U + PV (ब) H = U – PV
(स) U = H + PV (द) H = E + P+ V
(vi) इथाइल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है –
(अ) प्रोफेनोन (ब) ऐसीटोन
(स) ब्यूटेनोन (द) प्रोपेनल
Choose the correct option and write –
(i) The number of hydrogen atoms in 1 mole hydrogen atom is –
(a) 6.022×10²³ atoms (b) 6.012×10²³ atoms
(c) 6.012×10²² atoms (d) 6.022×10²² atoms
(ii) Which of the following has the highest number of unpaired electrons?
(a) V (23) (b) Fe (26)
(c) Cr (24) (d) Ti (22)
(iii) Electron gain enthalpy of noble gas elements –
(a) is low (b) is almost zero
(c) is high (d) is very high.
(iv) Propounded the valence shell electron pair repulsion theory (VSEPR) –
(a) Hund and Mullican (b) Heisenberg
(c) Hitler and London (d) Sidgwick and Powell
(v) The relationship between enthalpy (H), pressure (P), volume (V) and internal
energy (U) is –
(a) H = U + PV (b) H = U – PV
(c) U = H + PV (d) H = E + P+ V
(vi) The IUPAC name of ethyl alcohol is –
(a) Prophenone (b) Acetone
(c) Butanone (d) Propanal
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – (1×6=6)
(i) एक मोल ऑक्सीजन गैस में अणुओं की संख्या………………….……..है।
(ii) Cr परमाणु का बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास…………….…………..होता है।
(iii) सर्वाधिक वैद्युत ऋणात्मक तत्व…………………………है।
(iv) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया के लिए ∆H………..…होता है, जहाँ अभिक्रिया के दौरान ऊष्मा उत्सर्जित होती है।
(v) मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड विभव……………….……….है।
(vi) ऐनीलिन का शुद्धिकरण….……………………..आसवन से किया जाता है।
Fill in the blanks –
(i) The number of molecules in one mole of oxygen gas is…………..……..
(ii) The external electronic configuration of Cr atom is…………..…………..
(iii) The most electronegative element is…………………….
(iv) For an exothermic reaction, ∆H is……….where heat is emitted during the reaction.
(v) The standard hydrogen electrode potential is…………..…….
(vi) Purification of aniline is done by distillation.
प्रश्न 12 योगात्मक रेडॉक्स अभिक्रिया को परिभाषित कीजिए। (2)
What is active element, explain?
अथवा / OR
क्रियात्मक समूह को परिभाषित कीजिए ।
Define functional group.
प्रश्न 13 कार्बोकटायन की संरचना समझाइए । (3)
Explain the structure of carbocation.
अथवा / OR
प्रेरणिक प्रभाव और इलेक्ट्रोमेरिक प्रभाव में तीन अंतर लिखिए ।
Write four differences between inductive effect and electromeric effect.
प्रश्न 14 परमाणु और अणु में कोई तीन अन्तर लिखिए । (3)
Write any three differences between atom and molecule.
अथवा / OR
स्थिर अनुपात का नियम उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।
Explain the law of constant proportion by giving an example.
प्रश्न 15 हुण्ड का अधिकतम बहुलता का नियम उदाहरण सहित समझाइए। (3)
Explain Hund’s law of maximum abundance with an example.
अथवा / OR
आफबाऊ का सिद्धांत क्या है ? उदाहरण सहित समझाइए ।
What is the principle of Aufbau? Explain with examples.
प्रश्न 16 मेण्डलीफ की आवर्त सारणी से दीर्घ आवर्त सारणी श्रेष्ठ है, क्यों ? स्पष्ट कीजिए। (3)
Long periodic table is better than Mendeleev’s periodic table, why? Explain.
अथवा / OR
d – ब्लॉक और f – ब्लॉक के तत्वों के तीन सामान्य लक्षणों में तुलना कीजिए।
Compare three general characteristics of the elements of d-block and f-block.
प्रश्न 17 हेस के स्थिर ऊष्मा संकलन के नियम को उदाहरण सहित समझाइए। (4)
Explain Hess’s law of constant heat addition with example.
अथवा / OR
एन्थैल्पी परिवर्तन तथा आन्तरिक परिवर्तन को परिभाषित करते हुए इनमें संबंध स्थापित कीजिए।
Define enthalpy change and internal change and establish the relationship between
them.
प्रश्न 18 आयनन ऊर्जा क्या है? आयनन ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारकों को समझाइए । (4)
What is ionization energy? Explain the factors affecting ionization energy.
अथवा / OR
कक्ष एवं कक्षक में चार अन्तर लिखिए।
Write four differences between orbit and orbital.
प्रश्न 19 समावयवता किसे कहते हैं ? स्थान समावयवता एवं क्रियात्मक समावयवता को उदाहरण सहित समझाइए (4)
What is isomerism? Explain position isomerism and functional isomerism with examples.
अथवा / OR
निम्नलिखित यौगिकों के IUPAC नाम व संरचना सूत्र दीजिए –
(i) मार्श गैस (ii) आयोडोफॉर्म (iii) ऐसीटोन (iv) ग्लिसरॉल
Give IUPAC names and structural formulas of the following compounds –
(i) Marsh gas (ii) Iodoform (iii) Acetone (iv) Glycerol
प्रश्न 20 एथिलीन बनाने की प्रयोगशाला विधि का निम्न बिन्दुओं के आधार पर वर्णन कीजिए । (4)
(i) संयन्त्र का चित्र (ii) अभिक्रिया का समीकरण (iii) विधि का वर्णन ।
Describe the laboratory method of making ethylene on the basis of the following
points.
(i) Diagram of the plant (ii) Equation of the reaction (iii) Description of the method.
अथवा / OR
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –
(i) मुक्त मूलक (ii) कार्बोकैटायन
Write a short note on the following –
(i) Free radical (ii) Carbocation
Rajasthan Board कक्षा 11वीं रसायन विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर PDF
Mp 11th Chemistry paper 2023 Mp board, 11th Chemistry exam paper 2023,Mp Board 11th board exam question paper 2023 Chemistry,Mp Board 11th Chemistry paper varahik pariksha 2023, 11 Chemistry final exam paper 2023, 11 Chemistry ka varshik paper 2024, 11 board exam paper 2023,Mp board Mp Board 11th Chemistry paper,varshik pariksha Chemistry ka paper 11, 11th Chemistry exam paper 2023 Chemistry medium,ganit ka paper kaksha 11 varshik pariksha 2024,Mp Board 11th Chemistry varshik pariksha 2023-24 ka paper
जुड़िए सोशल मीडिया ग्रुप
जहां पर PDF nots,Question Bank CoMplete Solution, Exam Study, Exam CoMprehension etc. Get Free PDF