MP Board Class 3 to 8th Half Yearly Exam Time Table 2024

Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table  – राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 3 से कक्षा 8 के लिए अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2024-25 का टाइम टेबल जारी कर दिया है !

MP Board Class 3 to 8th Half Yearly Exam Time Table 2024, class 4 to 8 half yearly time table 2024 mp board,class 10th time table 2024,class 10 time table 2024,#class 3 to 8 halfyearly time table 2022-23,half yearly time table 2023 mp 5th to 8th,mp board class 8 half yearly exam time table,mp board class 6th half yearly time table,class 4th 5th 6th 7th 8th half yearly time table 2023-24,class 10 time table 2024-25,class 10th half yearly exam time table,class 11th half yearly exam time table

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2024

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल की प्रतीक्षा कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए एमपी बोर्ड ने खुशखबरी जारी की है एमपी बोर्ड के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rskmp.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे।

Overview – half yearly exam time table 2024-25

Board Rajya Shiksha Kendra
exam half yearly
Exam date given below
exam mode offline
session 2024
official website https://rskmp.in/ 

कक्षा 3 से 5 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को संपन्न होगी और कक्षा 6 से 8 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को संपन्न होगी. दोनों परीक्षाओं का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक रहेगा.

इन्हें भी पढ़ें:-  MP Board 10th Supplementary Result 2024: Check Your 10th Supply Result here

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा कब होगी

एमपी बोर्ड प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी इसमें कक्षा तीन से लेकर कक्षा 8 के छात्रों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन होगा परीक्षा में 30 नवंबर तक पढ़ाई पठन सामग्री के आधार पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रश्न पत्र निर्मित किए जाएंगे अर्थात 30 नवंबर तक का सिलेबस अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा तीसरी और आठवीं तक के छात्रों के लिए पूछा जाएगा

बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर जुड़ेंगे या नहीं

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा यह जानकारी साझा की गई है कि कक्षा पांचवी एवं आठवीं में वार्षिक परीक्षा परिणाम में अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांगों का 20 अंक अधिक भर लिया जाएगा। अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल हो रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी विद्यार्थी अर्धवार्षिक परीक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें क्योंकि 20 अंक कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए जोड़ा जाएगा।

कक्षा-3 से 5 अर्द्धवार्षिक परीक्षा समय सारिणी (Time Table) वर्ष 2024-25

समय: 11.00 से 1.30 तक (कुल 2.30 घण्टे)

क्र. दिनांक दिन विषय
1 16/12/2024 सोमवार प्रथम भाषा: हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / मराठी
2 17/12/2024 मंगलवार गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
3 18/12/2024 बुधवार द्वितीय भाषा : अंग्रेजी  / हिन्दी
4 19/12/2024 गुरूवार पर्यावरण अध्ययन
5 20/12/2024 शुक्रवार अतिरिक्त भाषा: हिन्दी / उर्दू

नोट – 1. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय / लेखक की सुविधा प्रदान की जाये।

2. प्रथम भाषा के रूप में उर्दू मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा के रूप में हिन्दी का बयन करना अनिवार्य होगा।

इन्हें भी पढ़ें:-  MP Board Half Yearly Exam Time Table 2024-25 : एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2024-25

3. प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा।

4. परीक्षा अवधि में स्थानीय/अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा, निर्धारित समय सारिणी अनुसार संपन्न होगी।

अकादमिक सत्र 2024-25 हेतु अर्द्धवार्षिक प्रश्नपत्र का प्रारूप

प्रश्नों का विवरण व अंक विभाजन कुल प्रश्न संख्या पूर्णांक
• विषय के कौशल / लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न
• बहुविकल्पीय (5 प्रश्न x 1 अंक = 5 अंक)
• रिक्त स्थान की पूर्ति (5 प्रश्न x 1 अंक = 5 अंक)
• अतिलघुत्तरीय- (6 प्रश्न x 2 अंक = 12 अंक)
• लघुत्तरीय- (6 प्रश्न x 3 अंक = 18 अंक)
• दीर्घउत्तरीय (4 प्रश्न 5 अंक = 20 अंक)
26 60

प्रश्नपत्र का कठिनाई स्तर व कौशल –

High Order Thinking Questions] 10% Understanding 50% Applying 30% Knowledge Remembering 10%
Easy 30% Average-50% Difficult-20%

कक्षा 6 से 8 वार्षिक परीक्षा समय सारिणी (Time Table) वर्ष 2024-25

समय: 11.00 से 1.30 तक (कुल 2.30 घण्टे)

क्र. दिनांक दिन विषय
1 16/12/2024 सोमवार प्रथम भाषा: हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / मराठी (सहायक वाचन सहित)
2 17/12/2024 मंगलवार गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
3 18/12/2024 बुधवार द्वितीय भाषा : अंग्रेजी / हिन्दी
4 19/12/2024 गुरूवार विज्ञान
5 20/12/2024 शुक्रवार तृतीय भाषा: संस्कृत / हिन्दी / उर्दू / मराठी
6 21/12/2024 शनिवार सामाजिक विज्ञान

नोट –

1. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय/लेखक की सुविधा प्रदान की जाये।

2. प्रथम भाषा के रूप में उर्दू मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी तथा तृतीय भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा।

3. प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिन्दी तथा तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत/उर्दू/मराठी भाषा का चयन करना अनिवार्य होगा।

इन्हें भी पढ़ें:-  MP Board 10th Social Science Masik Test July 2024: Answer key

4 . परीक्षा अवधि में स्थानीय / अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा, निर्धारित समय सारणी अनुसार संपन्न होगी।

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा रिजल्ट 2024 कब आएगा

एमपी बोर्ड प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के लिए आयोजित हो रही अर्धवार्षिक परीक्षाएं 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा इसके पश्चात दिसंबर की लास्ट दिनों तक ही अर्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।

गत वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देश

 

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु दिशा निर्देश एवं परीक्षा टाइम टेबल जारी किया है. राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश क्र. / रा.शि.के. / मूल्यांकन / अर्द्धवार्षिक मूल्या. / 2024-25/5004 भोपाल, दिनांक 29.10.2024 अनुसार अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2024-25 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं हेतु दिशा-निर्देश इस प्रकार है –

अकादमिक सत्र 2024-25 में कक्षा 3 से 8 हेतु प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं (अनुदान व गैर अनुदान प्राप्त) एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन सम्बन्धी दिशा निर्देश निम्नानुसार रहेंगे –